मानसून सीज़न में डेंगू, मलेरिया, टायफाइड, आई फ्लू के साथ ही एक और समस्या जिससे लोग बहुत परेशान रहते हैं वो है वायरल फीवर। जिसमें सर्दी-जुकाम के साथ नाक बहना, सिरदर्द, बदन दर्द होता रहता है और लगातार कई दिनों तक यह समस्या बनी रह सकती है।
read more : HEALTH TIPS: बात सेहत की : रात को सोने से पहले करेंगे मेडिटेशन,शरीर को मिलेंगे कई लाभ
काली मिर्च भी एक ऐसा मसाला है, जिसके इस्तेमाल से वायरल फीवर में होने वाले दर्द से राहत पा सकते हैं। इसके लिए 1/2 चम्मच काली मिर्च का पाउडर बना लें और उसे 1/4 चम्मच हल्दी और 1/2 चम्मच सौंठ पाउडर के साथ 2 कप पानी में उबाल लें। जब ये पानी उबलकर आधा रह जाए तो गैस बंद कर दें और थोड़ा ठंडा करके पिएं।
तुलसी(tulsi )
तुलसी का इस्तेमाल आज से नहीं, बल्कि काफी पहले से बुखार, गले में दर्द व खराश जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता रहा है। इसके लिए आपको 6 से 7 \ पत्ते लेने हैं और उसे आधा चम्मच लौंग के पाउडर के साथ लगभग 1 लीटर पानी में उबालना है। फिर इस पानी को पूरे दिन पीना है।
धनिया के बीज
धनिया के बीज भी कई समस्याओं से छुटकारा दिलाते हैं। वायरल फीवर(fever ) में धनिया के बीजों का पानी पीने से फायदा मिलता है। बस इसके लिए धनिया के 1 चम्मच बीज लेकर रातभर के लिए 1 गिलास पानी में भिगोकर रख दें और सुबह ये पानी छानकर पी लें।
गिलोय
वायरल फीवर से निपटने में गिलोय भी बेहद फायदेमंद है। इसके लिए 3 इंच की गिलोय की लकड़ी लें और उसे 1 लीटर पानी में उबलने के लिए रख दें। जब ये पानी आधा रह जाए तो गैस बंद कर दें। इस पानी को दिन में पिएं। गिलोय का ये पानी इम्युनिटी बढ़ाने में बेहद असरदार है।