नई दिल्ली। Parliament House : संसद भवन में अविश्वास प्रस्ताव पर आज दूसरे दिन की बहस शुरू हो गई है. राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रख रहे हैं. राहुल ने मणिपुर के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, पीएम मणिपुर नहीं गए. क्योंकि आप उनके लिए मणिपुर भारत में नहीं है. आगे कहा, मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की गई. आपने मणिपुर को दो हिस्सों में बांट उसे तोड़ दिया.
राहुल के अलावा कांग्रेस की ओर से रेवंत रेड्डी और हेबी ईडन के नाम चर्चा के लिए दिए गए हैं. वहीं, विपक्ष के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार का पक्ष रखेंगी. इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, हिना गवित, रमेश बिधुड़ी विपक्ष के आरोपों पर जवाब देंगे. हालांकि, राहुल को मंगलवार को कांग्रेस की ओर से चर्चा की शुरुआत करना था, लेकिन कांग्रेस ने आखिरी वक्त में रणनीति में बदलाव कर गौरव गोगोई से चर्चा की शुरुआत करवाई थी।