रायगढ़। CG NEWS : मेडिकल कॉलेज अस्पताल को स्वच्छ रखने की जवाबदारी वहां की सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी को दी गई है। जहां पदस्थ सुरक्षा अधिकारी प्रकाश बंसल अस्पताल के मुख्य द्वार पर गार्ड लगाते हुए अस्पताल के भीतर घुसने वालों की जांच करवा रहे हैं। मरीज व उनके परिजनों के पास मिलने वाले मादक पदार्थों को उनसे लेकर अलग रखा जा रहा है। जिसका नष्टीकरण मेडिकल कॉलेज डीन और अस्पताल अधीक्षक की उपस्थिति में किया जाएगा।
चर्चा के दौरान सुरक्षा अधिकारी प्रकाश बंसल ने बताया कि अस्पताल को साफ सुथरा और स्वच्छ रखने के लिए यह कवायद की जा रही है। मादक पदार्थों को अस्पताल परिसर के बाहर ही निकाल कर रखा जा रहा है ताकि अस्पताल में गंदगी ना फैले और मरीजों में इंफेक्शन की समस्या ना हो। अस्पताल परिसर में गंदगी होने से जहां इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है और मरीजों को स्वस्थ होने में अधिक समय लगता है। वहीं मादक पदार्थों का सेवन करने से स्वास्थ्य को भी नुकसान होता है जिसके लिए अस्पताल आने जाने वाले लोगों को समझाइश भी दी जा रही है।