बिलासपुर। CG NEWS : सक्ती स्टेशन और जेठा पैसेंजर हाल्ट के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने निशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई है। जिससे की यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। दरअसल सक्ती स्टेशन में यार्ड रिमाडलिंग व चौथीलाइन जोड़ने के लिए नान इंटरलाकिंग का कार्य करने का निर्णय लिया गया है।10 से 22 अगस्त चलने वाले इस कार्य के चलते 19 ट्रेनें रद कर दी गईं है। वहीं चलने वाली ट्रेनों का ठहराव भी सक्ती स्टेशन की जगह जेठा पैसेंजर हाल्ट में ठहराव दिया जा रहा है। इन दोनों स्टेशनों के बीच रेलवे ने निःशुल्क बस की सुविधा भी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। यह सुविधा कार्य प्रारंभ होने के पहले दिन से मिलेगी।
जोनल मुख्यालय कार्यालय के सीनियर पीआरओ सन्तोष कुमार ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि यह बेहद महत्वपूर्ण कार्य है। कुछ दिन पहले इसे पूरा करने के लिए तैयारी की गई थी। लेकिन, किसी कारणवश उस समय इसे स्थगित कर दिया गया। अब दोबारा इस कार्य को करने का निर्णय लिया गया है। इसके चलते 23 अगस्त तक अलग- अलग तिथि में 19 ट्रेनों को रद कर दिया गया है। इसलिए इस दौरान यात्रियों को जेठा पैसेंजर हाल्ट में उतरने के बाद सक्ती तक पहुंचने में दिक्कत होगी। रेलवे चाह रही है कि यात्रियों को दिक्कत न हो। इसलिए सक्ती तक बस की सुविधा दी जा रही है।