रायपुर ।महेश दरयानी (वरिष्ठ समाजसेवी) एव कार्यक्रम प्रमुख सावन के महीने में के बाद सिंधी समाज का एक प्रमुख पर्व आता है तिजड़ी जिसे महिलाएँ अपने पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती है । उनके लिए सज धज कर उपवास एवं पूजा करती है ।
read more : RAIPUR BREAKING : राजधानी के इस इलाके का पाइपलाइन फटा, कल इन वार्डों में नहीं आएगा पानी
इसी उपलक्ष्य में 3 सितंबर को सिटी मॉल पंडरी(city mall pandri ) मे एक भव्य आयोजन विश्व सिंधी सेवा संगम एवं पूज्य सिंधी पंचायत मोवा के द्वारा ‘ तिजड़ी उत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है ।इस आयोजन में मशहूर सिंधी सिंगर(sindhi singer ) अमित उदासी एवं उनकी टीम उसके अलावा मशहूर सिंधी एंकर पूजा आहूजा रहेंगे ।
तिजड़ी क्वीन एवं तिजड़ी कपल प्रतियोगिता का आयोजन
इस कार्यक्रम में सिंधी फ़ूड फेस्टिवल (सिंधी व्यंजन ) के साथ तिजड़ी क्वीन एवं तिजड़ी कपल का भी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । इस कार्यक्रम को और भी रोचक बनाने हेतु सिंधी छेज़ डांडिया का भी आयोजन रखा गया है । यह कार्यक्रम में लकी ड्रा एवं क्विज़ के द्वारा ढेरों इनाम भी बाँटे जाएंगे । यह तरह का ऐतिहासिक कार्यक्रम पहली बार तिजड़ी पर्व पर आयोजित किया जा रहा है । आज इस कार्यक्रम के कार्यक्रम प्रमुख महेश दरयानी ने इस कार्यक्रम के पोस्टर(poster ) का विमोचन किया । इस अवसर पर कार्यक्रम संचालक अनिल जोतसिंघानी एव विश्व सिंधी सेवा संगम के आकाश दुदानी एव अन्य उपस्थित रहे ।