BSE सेंसेक्स करीब 100 अंक टूटकर 65,900 के लेवल पर आ गया है. इसी तरह निफ्टी भी 20 अंकों की नरमी के साथ 19,600 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। बाजार की नरमी में बैंकिंग और IT सेक्टर्स सबसे आगे हैं. निफ्टी में HCL TECH, Hero MotoCorp टॉप लूजर्स हैं. जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट और ONGC के शेयर टॉप गेनर हैं. इससे पहले भारतीय बाजार में तेजी दर्ज की गई थी
सुजलॉन एनर्जी
इस कंपनी के बोर्ड ने 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए QIP लॉन्च करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है. इस वजह से यह स्टॉक आ चर्चा में है.
एक्सिस बैंक
प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक को मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में 1,612 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी मिल गई है. बैंक को तरजीही आधार पर शेयरों को सब्सक्राइब कर निवेश करने की अनुमति मिल गई है.
बीएसई (BSE)
जून तिमाही में बीएसई लिमिटेड का कॉन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1000 फीसदी के जबरदस्त उछाल के साथ 440 करोड़ रुपये पर रहा. ऑपरेशन्स से होने वाली आमदनी 15 फीसदी बढ़कर 216 करोड़ रुपये पर रही.
पैनी शेयरों (shares )में निवेश कर कमाई करना चाहते हैं
अगर आप भी पैनी शेयरों में निवेश कर कमाई करना चाहते हैं तो आपको सांवरिया कंजूमर, अभिनव लीजिंग, रामगोपाल पॉलिटेक्स, N2N टेक, सनकेयर ट्रेडर्स, मॉड्यूलर कंस्ट्रक्शन और किसान मोल्डिंग्स लिमिटेड जैसे शेयरों पर नजर रखने की जरूरत है। बुधवार के कारोबार में 13 मेजर सेक्टरल सूचकांक में से 10 में कमजोरी दर्ज की जा रही थी।
नोट : शेयर में निवेश से पहले शेयर एक्सपर्ट की राय जरूर ले