रायपुर । राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना का आदेश हुआ है ।
read more : CG POLICE TRANSFER : इस जिले के पुलिस विभाग में बंपर तबादला, SP ने 150 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर, देखे लिस्ट….
जारी आदेश में सत्यनारायण राठौर, भा.प्र.से. (2008), रजिस्ट्रार, फर्म्स एवं सोसायटी तथा अतिरिक्त प्रभार, संचालक, स्थानीय निधि संपरीक्षा एवं आयुक्त, छ०ग० गृह निर्माण मंडल को केवल आयुक्त, छ०ग०गृह निर्माण मंडल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाता है। वहीं सारांश मित्तर भा.प्र.से. (2010). प्रबंध संचालक, छ०ग० स्टेट रोड एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन (CGRIDCL) तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक, छ०ग० राज्य औद्योगिक विकास निगम (CSIDC), नोडल अधिकारी, प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना, संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास, संचालक, उद्योग एवं विशेष सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग को केवल संचालक, उद्योग तथा प्रबंध संचालक, छ०ग० राज्य औद्योगिक विकास निगम (CSIDC), नोडल अधिकारी, प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना एवं विशेष सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करता है।
इफ्फत आरा, भा.प्र.से. (2012). प्रबंध संचालक, समग्र शिक्षा तथा अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को केवल मिशन संचालक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए, आयुक्त, छ0ग0 गृह निर्माण मंडल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपता है। शेष यथावत् रहेगा। दिव्या उमेश मिश्रा, भा.प्र.से. (2012), संचालक, महिला एवं बाल विकास तथा अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य कौशल विकास अभिकरण को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक, भौमिकी तथा खनिकर्म का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।