रायपुर : CG NEWS : छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की प्रांतीय महासमिति की बैठक दिनांक 13 अगस्त 2023 को संघ कार्यालय अर्जुन नगर रायपुर में प्रातः 11 बजे से रखी गयी है. संघ के प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा की अध्यक्षता में संघ की यह द्वितीय महासमिति बैठक होगी। इस बैठक में संघ संरक्षक एवं सलाहकार ओपी शर्मा के साथ-साथ संघ के प्रदेश भर के प्रांतीय पदाधिकारी, संभागीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक उक्त बैठक में उपस्थित रहेंगे.
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : मुख्यमंत्री बघेल से छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, मांगों को पूरा करने दिया आश्वासन
संघ के महामंत्री अश्वनी गुर्देकर ने बताया कि संघ द्वारा दिनांक 7 जुलाई 2023 से अनिश्चितकालीन आन्दोलन किया जा रहा था जिसे दिनांक 9 जुलाई 2023 को उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंह देव के आश्वाशन पर 5 दिनों में कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को निर्देश देने पर स्थगित किया गया था. उसी दिन टी.एस. की अगुवाई में संघ की मांगों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष रखा गया था.
मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर दिनांक 13 जुलाई 2023 को मुख्य सचिव से चर्चा कर अपनी मांगों एवं समस्याओं को अवगत कराया गया था. जिस पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सम्बंधित विभागों को तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था. जिस पर शासन स्तर पर प्रक्रिया चल रही है.
गैरतलब है कि संघ की प्रमुख मांगें जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों, लिपिकों की वेतन विसंगति, विभिन्न भत्ते, नियमितीकरण, 13 माह का वेतन, पदनाम परिवर्तन, OPD को एक पाली में करने आदि मांगों के लिए संघ संघर्षरत रहा है, किन्तु ठोस आश्वाशन एवं निर्देश के बाद 1 माह बीत जाने के उपरांत भी शासन द्वारा आदेश जारी नहीं किये होने पर पदाधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों में भारी असंतोष एवं आक्रोश है. मांगों की अतिशीघ्र पूर्ति के लिए उक्त बैठक में भावी रणनीति तैयार की जाएगी.