जशपुर। CG NEWS : पीसीसी चीफ दीपक बैज की पार्टी संगठन की सूची में जशपुर जिले को खास तवज्जो मिलने के संकेत मिल जाने से कांग्रेस नेताओं में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। जशपुर जिले में कांग्रेस संगठन की कमान संभाल रहे मनोज सागर यादव का तीनों विधानसभा में जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ बेहतर तालमेल बना कर रखा है। कांग्रेस संगठन को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार बैठक लेकर कार्यकर्ताओं की शिकायतों का तत्काल निराकरण करने से उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में भी इसी तरह काम करने के लिए हरी झंडी मिल गई है।
पीसीसी चीफ को जशपुर जिले के तीनों विधायकों की अनुशंसा के बाद मनोज सागर यादव को ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपे जाने की पूरी संभावना है। पीसीसी चीफ दीपक बैज की टीम में शामिल करने के लिए यंहा के पूर्व जिला अध्यक्ष पवन अग्रवाल के नाम के लिए डिप्टी सीएम ने अनुशंसा की है। हालांकि जशपुर जिले में कांग्रेस के अनेक दिग्गज नेताओं के साथ पवन अग्रवाल को तालमेल बनाने की अहम जरूरत है। कांग्रेस के इस नेता का गुस्सैल स्वभाव के कारण विधानसभा चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ बार बार अप्रिय स्थिति निर्मित होने का सभी को भय सता रहा है लेकिन डिप्टी सीएम के समर्थक होने के कारण उनके नाम को अलग करने की सम्भावना नहीं दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा कांग्रेस की जिला पंचायत सदस्य आरती सिंह, रत्ना पैंकरा को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसी तरह जशपुर के हीरूराम निकुंज, कुनकुरी से जैन समाज का नेतृत्व करने वाले गजेंद्र जैन, लुड़ेग से महेन्द्र अग्रवाल, दुलदुला के बसंत गुप्ता को भी पीसीसी चीफ कांग्रेस संगठन की बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।