गरियाबंद जिले से एक दंतैल हाथी पैरी नदी पारकर पांडुका पहुंच गए ग्रामीणों को ज्यादा सतर्क रहने कहा गया है।वन विभाग बता रहा है की अभी पहुंचे दंतैल हाथी सबसे ज्यादा खतरनाक है ।
read more : RAJIM BREAKING : अवैध प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग पर काबू पाने रायपुर से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड
मिली जानकारी के अनुसार दंतैल हाथियों ने तौरेन्गा ग्राम में जमकर उत्पात मचाया है । गांव में घुसकर कच्चे मकान के दीवाल को ढहाया, बाड़ी में घुसकर केले के पेड़, गन्ने के पेड़ को उखाड़ कर फेंका,इतना ही नहीं खेतो में लगे फसल व बाड़ियों में लगे सब्जियों को नुकसान पहुंचा रहे है । दहशत में ग्रामीण वन अमले के साथ रहे। वन अमला ग्रामीणों को बाहर निकलने की हिदायत देता रहा। बता दे क्षेत्र में कुल तीन दंतैल हाथी मौजूद है।