Raghav Chadha Suspended: AAP पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) फर्जी सिग्नेचर मामले में राज्यसभा से निलंबित कर दिए गए हैं. विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक वे सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं सकेंगे. राज्यसभा में सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया जा रहा है.
इन्हें भी पढ़ें : VIDEO: आप सांसद के सिर पर चोंच मार गया कौवा, बीजेपी का तंज -झूठ बोले कौआ काटे,राघव चड्ढा का पलटवार- हंस चुगेगा दाना…
Raghav Chadha पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली सेवा बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजने वाले प्रस्ताव में फर्जीवाड़ा किया. उन्होंने इस प्रस्ताव में सस्मित पात्रा, नरहरि अमीन, थंबीदुरई, सुधांशु त्रिवेदी व नगालैंड के राज्यसभा सांसद फांगनोन कोन्याक का नाम शामिल किया जबकि इनमें से कुछ सांसदों से उन्होंने सहमति नहीं ली. बीजेपी के कुछ सांसदों ने कहा कि उनकी सहमति या हस्ताक्षर लिए बिना राघव चड्ढा ने यह प्रस्ताव भेजा.
इस मामले में बीजेपी सांसद पीयूष गोयल ने राघव चड्ढा के मामले का जिक्र किया. उन्होंने कहा, यह बहुत गंभीर मामला है जिस तरह से बिना सदस्य की जानकारी के उनका नाम लिस्ट में डाल दिया गया है, वह बहुत ही गलत बात है.
पीयूष गोयल ने कहा कि बाद में राघव चड्ढा ने सदन से बाहर जाकर कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और वह इस मामले पर ट्वीट भी करते रहे. जब तक विशेषधिकार हनन की रिपोर्ट नहीं आती तब तक राघव चड्ढा का निलंबन जारी रहेगा.
पीयूष गोयल ने ये भी कहा, संजय सिंह ने भी जिस तरह से आचरण किया वो भी बेहद निंदनीय है. वो निलंबन के बाद भी सदन में बैठे रहे. इसकी वजह से सदन की कार्रवाई भी स्थगित करनी पड़ी. ये चेयर का अपमान है. संजय सिंह अब तक 56 बार वेल में आ चुके हैं, जो दिखाता है की वो सदन की कार्रवाई बाधित करना चाहते हैं. संजय सिंह राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित रहेंगे.