महासमुंद। CG NEWS : जिले की बॉस्केट बाल खिलाड़ी “दिव्या रंगारी और स्वाति यादव” ने 48वीं सब जूनियर नेशनल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट पांडिचेरी में आयोजित प्रतियोगिता में महासमुंद जिले का नाम रोशन करते हुए गोल्ड मेडल हालिया किया है। पांडिचेरी में आयोजित बॉस्केट बाल प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ की बनी टीम में दिव्या रंगारी और स्वाति यादव को बालिका टीम में जगह मिली और जिले के 3 बालकों को बालक बॉस्केट बाल टीम में जगह मिली थी। महासमुंद पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने गोल्ड मेडल हासिल करने वाले बालिकाओं को गुलदस्ता भेंट कर उनका उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गोल्ड मेडल जीत कर आई खिलाड़ियों का साथी खिलाड़ियों ने महासमुंद रेल्वे स्टेशन में बाजे-गाजे के साथ स्वागत किया।
हम आपको बता दें कि बॉस्केट बाल छत्तीसगढ़ की टीम का मुकाबला पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की टीम से सामना हुआ। जिसमें अपनी टीम की ओर से स्वाति दिव्या ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। फाइनल में छत्तीसगढ़ का मुकाबला हरियाणा से हुआ जिसमें दिव्या रंगारी ने 15 अंक अपनी टीम को दिलवाई। वहीं स्वाती यादव ने 8 अंक अर्जित कर छत्तीसगढ़ बॉस्केट बाल टीम को फाइनल मैच में विजय हासिल करवाया।