रायपुर। CG NEWS : राजधानी के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के हार्ट सर्जरी विभाग ने मध्य भारत में पहली बार बिना टांका लगाए बायोप्रोस्थेटिक एओटिक हार्ट वाल्व का प्रत्यारोपण करने का कमाल किया है. चेस्ट एंड वैस्कुलर सर्जरी विभाग में 65 वर्षीय महिला के हृदय में टांका रहित एओर्टिक वॉल्व लगाकर नया कीर्तिमान रचा है।
इन्हें भी पढ़ें : CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर अलर्ट जारी, अगले चार दिन जमकर बरसेंगे बादल
डाॅ. कृष्णकांत साहू ने बताया कि, इस वाल्व को उन मरीजों में उपयोग किया जाता है, जो हाई रिस्क कैटेगरी में आते है जैसे कि अत्यधिक उम्र हो जाना (60 साल के बाद) एवं हृदय का पंपिग पावर कमजोर हो जाना। यह वॉल्व सिर्फ 15 से 20 मिनट में प्रत्यारोपण हो जाता है, जिससे मरीज का कार्डियो पल्मोनरी बायपास (CPB) cardiopulmonary bypass time टाइम कम हो जाता है जिससे मरीज के शरीर में सीपीबी मशीन का दुष्प्रभाव काफी कम हो जाता है। मरीज को वॉल्व एरिया बहुत अधिक मिलता है जिससे अन्य वाल्व की तुलना में मरीज के शरीर में रक्त का प्रवाह ज्यादा होता है। इस वॉल्व को लगाने से मरीज को खून पतला करने की दवाई खाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
CG NEWS : ऑपरेशन टीम-
डाॅ. कृष्णकांत साहू (विभागाध्यक्ष), डाॅ. रजनीश मल्होत्रा (प्रॅाक्टर), डाॅ. निशांत सिंह चंदेल, डाॅ. सत्वाश्री (पी.जी.) डाॅ. संजय त्रिपाठी (जे.आर.)
डाॅ. तान्या छौडा (कार्डियक एनेस्थेटिस्ट)
परफ्युजनिस्ट – विकास, डिगेश्वर
नर्सिंग स्टाॅफ – राजेन्द्र, नरेन्द्र, दुष्यंत, चैवा, मुनेश, किरण, प्रियंका, कुसुम, शीबा, भूपेन्द्र,हरीश, तेजेन्द्र.