ग्रैंड न्यूज़ डेस्क : IND vs WI 5th T20: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज फ्लोरिडा में खेला जाएगा. मैच रात आठ बजे से शुरू होगा. सीरीज में दोनों टीम 2-2 की बराबरी पर है. वहीं आज का मैच जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी.
इन्हें भी पढ़ें : IND Vs WI T20 Score Live: वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया के सामने रखा 160 का लक्ष्य, पॉवेल ने खेली 40 रन की तूफानी पारी
IND vs WI 5th T20: पिच रिपोर्ट
फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए यहां रन बनाना काफी आसान है. ऐसे में हमें एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.
टीम इंडिया के लिए चौथे मैच में ओपनर यशस्वी ने नाबाद 84 रन बनाए थे. शुभमन ने 77 रनों की पारी खेली थी. हार्दिक पांड्या आज के मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतर सकते हैं.
वेस्टइंडीज के लिए अंतिम मुकाबले में टीम काइल मेयर्स के साथ जॉनसन चार्ल्स को ओपनिंग में भेज सकती है. इसके बाद तीन नंबर पर एक बार फिर शाई होप खेलते दिखेंगे, क्योंकि उन्होंने चौथे टी20 में 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. वहीं टीम में अल्जारी जोसेफ की भी वापसी हो सकती है.
IND vs WI 5th T20: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
IND – शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और युजवेंद्र चहल.
WI– काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, जेसन होल्डर और ओबेड मैक्कॉय