राजनांदगांव। Kanwar Yatra : राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख के नेतृत्व में कांवड़ सेना द्वारा भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कांवड़ियों ने राजनांदगांव के शिवनाथ नदी से जल लेकर अंजोरा स्थित बाबा महाकाल के मंदिर में जलाभिषेक किया।
सावन मास के अवसर पर राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख द्वारा भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया था। जिसमें राजनांदगांव कांवड़ सेना के माध्यम से ग्रामीण अंचल को जोड़कर कांवड़ यात्रा निकाली गई। यह कावड़ यात्रा राजनांदगांव शहर के मोहारा स्थित शिवनाथ नदी से जल लेकर राजनांदगांव जिले के सीमावर्ती क्षेत्र अंजोरा पहुंची, जहां बाबा महाकाल का जलाभिषेक किया गया। इस भव्य कावड़ यात्रा में महापौर हेमा देशमुख, पाषर्दगण, कांग्रेसी कार्यकर्ता, समाजसेवी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि ग्रामीण अंचल में यह पहला कावड़ यात्रा है जो भव्य रूप से निकाला जा रहा है। शिवनाथ नदी से जल लेकर बाबा भोलेनाथ के भक्त अंजोरा स्थित गंगोत्री मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे। वहीं इस यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं ने कहा कि इस भव्य कावड़ यात्रा में शामिल होकर सुखद अनुभूति हो रही है।
राजनांदगांव शहर के मोहारा स्थित शिवनाथ नदी से निकली भव्य कावड़ यात्रा में डीजे की धुन पर भगवान भोलेनाथ के भजनों में श्रद्धालु झूमते नजर आये। लगभग 17 किलोमीटर की इस यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।