शेयर बाजार में सोमवार को कमजोर शुरुआत देखने को मिल रही है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स 380 अंक नीचे 64,940 के पास ट्रेड कर रहा है. इसी तरह निफ्टी भी 120 अंको की गिरावट के साथ 19,300 के लेवल पर आ गया है. बाजार की गिरावट में ऑटो, मेटल, रियल्टी और सरकारी बैंकिंग शेयर हैं
डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) मानते हैं कि इंडिया की मार्केट में इन दिनों लार्जकैप सेगमेंट के कुछ स्टॉक्स निवेश के नजरिया से शानदार दिख रहे है. जिसमें एक्सपर्ट भसीन ने दिग्गज ऑटो कंपनी मारुति को पसंद किया है उनके अनुसार मारुति कंपनी की ऑर्डर बुक काफी अधिक मजबूत नजर आ रही है. इसके अलावा उन्होंने ल्यूपिन कंपनी के स्टॉक को पसंद किया है।
आज ये कंपनियां जारी करेंगी फाइनेंशियल रिजल्ट
आईटीसी और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) सहित अन्य कंपनियां आज जून तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करेंगी. इन वजहों से इन कंपनियों के स्टॉक आज फोकस में रह सकते हैं.
मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने आज मार्केट ओपन होने से पहले अनुमान जाहिर किया था कि मार्केट्स की शुरुआत सोमवार को कमजोर रह सकती है. उन्होंने एशियाई शेयर बाजारों में कमजोरी को देखते हुए ऐसा अनुमान व्यक्त किया था. उन्होंने कहा कि आज दिन के कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है
नए जमाने की कंपनियों में ये स्टॉक्स पसंद!
इन सबके अलावा एक्सपर्ट मानते हैं कि नए जमाने के स्टॉक और फिनटेक से जुड़े हुए स्टॉक आने वाले एक से दो वर्षों में अपने निवेशकों को बढ़िया रिटर्न बना कर दे सकते हैं. एक्सपर्ट फिनटेक और डिजिटल से जुड़े हुए स्टॉक्स पर रचनात्मक बने हुए हैं. उनको लगता है, कि ये स्टॉक्स एसआईपी के नजरिए से ठीक दिखते हैं.