पूरा देश स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) मनाएगा, जिसे लेकर पूरे देश में तैयारियां जोरों पर है. छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारियां की जा रही हैं. सभी सरकारी दफ्तर, चौक चौराहों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया । वहीं तिरंगा झंडा फहराने को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों का शेड्यूल और कार्यक्रम जारी कर दिया गया था . छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) राजधानी रायपुर में ध्वजारोहण किया।
सीएम 10.15 बजे से 10.25 बजे तक परेड का प्रस्थान और परेड कमांडरों से परिचय लेंगे। समारोह में 10.29 बजे से 10.39 बजे तक पुलिस महिला बैण्ड की प्रस्तुति होगी, 10.39 बजे से 10.49 बजे तक पीटीआई ड्रिल शो और 10.49 बजे से 11.09 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी होगी।
https://www.youtube.com/live/6e1HYMOsF9I?feature=share
कौन कहां फहराएगा झंडा
बेमेतरा -मंत्री रविन्द्र चौबे, दुर्ग- मंत्री ताम्रध्वज साहू, कबीरधाम-मंत्री मोहम्मद अकबर, राजनांदगांव- मंत्री अमरजीत भगत, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही-मंत्री जयसिंह अग्रवाल, बालोद- मंत्री अनिला भेंड़िया, रायगढ़ – मंत्री उमेश पटेल,
कोण्डागांव- मंत्री मोहन मरकाम, सुकमा- मंत्री कवासी लखमा, मुंगेली-मंत्री रूद्रकुमार, जांजगीर-चांपा- मंत्री शिवकुमार डहरिया, कोरबा -सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत।
दंतेवाड़ा –रेखचंद जैन, संसदीय सचिव, महासमुंद –विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ,संसदीय सचिव, बिलासपुर-रश्मि आशीष सिंह संसदीय, सचिव, कांकेर- शिशुपाल सोरी संसदीय,सचिव, जशपुर – यूडी मिंज,संसदीय सचिव।
बलौदाबाजार-भाटापारा- चन्द्रदेव प्रसाद राय संसदीय सचिव , गरियाबंद-विकास उपाध्याय, संसदीय सचिव, कोरिया –पारसनाथ राजवाड़े ,संसदीय सचिव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ –इन्द्रशाह मण्डावी, संसदीय सचिव
बस्तर-द्वारिकाधीश यादव, संसदीय सचिव ,सूरजपुर -डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम अध्यक्ष राज्य योजना आयोग, बलरामपुर –बृहस्पत सिंह विधायक, धमतरी-लक्ष्मी ध्रुव, विधायक, नारायणपुर- चंदन कश्यप विधायक ,खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई-संगीता सिन्हा,विधायक, सक्ती- रामकुमार यादव,विधायक , सारंगढ़-बिलाईगढ़ –उत्तरी गनपत जांगड़े ,विधायक और बीजापुर –विक्रम मंडावी, विधायक ध्वजारोहण करेंगे।