गरियाबंद ,/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दूरस्थ अंचल के लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के उददेश्य से मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लीनिक योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके माध्यम से दूरस्थ अंचल के लोगों को बिना किसी परेशानी के स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। हाट-बाजारों में बिना किसी बाधा के लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज हो सके, इस हेतु जिले के विभिन्न विकासखण्डों में चिन्हांकित हाट-बाजारों में डॉक्टरों के बैठने के लिए स्वास्थ्य कुटीर बनाने की स्वीकृति दी गई है। कुटीर(शेड) में डॉक्टरों को बैठकर इलाज करने में आसानी होगी, साथ ही वर्षा, पानी, धूप से भी बचाव होगा।
इसी तारतम्य में कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज जिले के फिंगेश्वर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलर में नवनिर्मित हाट बाजार क्लिनिक शेड का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने हाट-बाजार क्लिनिक में स्वयं स्वास्थ्य जांच कराकर इस योजना का लाभ लिया। साथ ही सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव ने भी शुगर और ब्लड प्रेशर का नि:शुल्क जांच कराकर शासन की महती योजना का लाभ लिया । कलेक्टर श्री छिकारा ने उपस्थित लोगों से छत्तीसगढ़ शासन के इस महत्वपूर्ण योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने अपील की। कलेक्टर ने अगस्त अंत तक जिले के सभी मुख्यमंत्री हाट बाज़ार क्लिनिक योजना हेतु शेड पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत फिंगेश्वर के सीईओ श्री अजय पटेल ,बेलर सरपंच डाक्टर टायल साहू , सचिव मनीराम साहू, सचिव संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण साहू,राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष रवि साहू,श्री राजू साहू आर एच ओ,श्रीमती टेमिन साहू आर एच ओ,सुश्री ज्योति हरवंश सी एच ओ, पंच धनेश्वर साहू,परमेश्वर साहू,चरण यादव,दुलारी यादव,कुलदीप सिन्हा युवा मितान सदस्य,चतुर साहू,धनेश धृतलहरे, स्वस्थ पंचायत समन्वयक श्रीमती सेविका सोनी, एम टी ट्रेनर श्रीमती सरोज साहू, श्रीमती लता साहू ,श्रीमती धनेश्वरी रात्रे,श्रीमती गणेशिया साहू, श्रीमती सुरेखा सेन,गैंदराम साहू युवा मितान सदस्य, भुनेश्वर साहू पंचायत भृत्य, विवेक साहू, ताम्रज ,रेवा राम एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।