राजनांदगांव। CG BIG NEWS : स्वतंत्रता दिवस मनाने महाराष्ट्र से राजनांदगांव जिले के पर्यटन स्थल मनगटा पहुंचे तीन युवकों की पानी मे डूबने से मौत हो गई। चार युवक पर्यटन क्षेत्र मंगगट्टा पहुंचे थे । इनमे से तीन युवक बंद पत्थर खदान में नहाने उतर गये थे। जहां डूब कर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने एक युवक शव देर शाम को निकाल लिया था। वहीं आज सुबह दो युवक का शव गोताखोरों की मदद से निकाला गया है।
राजनांदगांव जिले के पर्यटन क्षेत्र मंगगट्टा में घूमने आए 3 लोगों की बंद पत्थर खदान में डूबकर मौत हो गई है। तीनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। तीनों मंगगट्टा में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घूमने के लिए आए हुए थे। मामला सोमनी थाना क्षेत्र का है। तीनों युवक एन. मिश्रा, अरविंद और अतुल पुड़े गोंदिया में सिद्धि विनायक कोचिंग संस्थान में काम करते थे। स्वतंत्रता दिवस पर तीनों अपने एक अन्य साथी नारायण साल्वे के साथ राजनांदगांव के मंगगट्टा में घूमने के लिए आए थे। इनमें से 3 युवक लंबे समय से बंद पड़े खदान में नहाने के लिए उतर गए। यहां उन्हें गहराई का पता नहीं चला और वे उसमें डूब गए। अपने दोस्तों को डूबता हुआ देखकर खदान के बाहर खड़े नारायण ने आसपास के लोगों को आवाज दी। मौके पर भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्चिंग शुरू करवाई और खदान में डूबे तीनों युवकों के शव को बरामद कर लिया है। इस मामले में राजनांदगांव नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल का कहना है कि मृतकों के परिजनो आने के बाद विधिक कार्यवाही की जायेगी।
राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए इस हादसे में नागपुर निवासी अतुल पुड़े, उत्तर प्रदेश के निवासी अरविंद कुमार और भिलाई निवासी एन मिश्रा की मौत हुई है। मनगट्टा क्षेत्र में लगभग 100-150 फीट गहरे ऐसे कई पत्थर खदान जहां पानी भरा हुआ है। इन खदानों में आये दिन डूब कर लोगों की मौत हो रही है, इसके बावजूद प्रशासन इन खदानों को घेरा लगाकर बंद करने में अब तक नाकाम है जिसके चलते लगातार हादसे हो रहे हैं और स्थानीय प्रशासन के लापरवाही के चलते लोगों की जाने जा रही है।