कोरबा। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के दूसरे नागलोक कहे जाने वाले कोरबा जिले में सर्पदंश के मामले बारिश के सीजन में लगातार बढ़ रहे है। सरगबुंदिया गांव में अपने घर पर सोई महिला को तड़के करैत सर्प ने काट लिया। जहर के असर से 4 घण्टे बाद ही महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया।
कोरबा जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर सर्गबुंदिया गाव में हुई इस घटना से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट गया। कैलाश यादव और परिजन बीती रात्रि घर मे सोए हुए थे। उसी दौरान उन्होंने मां की चीख सुनी। नींद टूटने पर उन्होंने मौके पर करैत सांप को पाया, जिससे समझते देर नहीं लगी कि घटना सर्पदंश की है। इसके बाद पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन महिला की जान नहीं बच पायी और परिजनों को निराश होना पड़ा।
अस्पताल से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस चौकी ने मर्ग कायम किया। मृत्का के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया।