रायपुर। SPORT NEWS : ऑल इंडिया टेनिस संघ एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ के तत्वाधान में एपिसेम टेनिस अकैडमी सेजबहार रायपुर में 14 से 18 अगस्त तक आईटा चैंपियनशिप अंडर 16 टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसके रेफरी एकेडमी के ही संचालक एवं वरिष्ठ टेनिस कोच तुषार मांन्डलेकर एवं उनके सहयोगी निखिल मराठे हैं। प्रदेश के टेनिस संघ के महासचिव एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर गुरुचरण सिंह होरा ने खिलाड़ियों को तत्पर मेहनत करने की एवं खेल को बढ़ावा देते हुए प्रतियोगिता में आए लोगों को प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता के टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर के रूप में चिराग देशमुख सहित टूर्नामेंट के चेयर अंपायर आयुष शर्मा का कार्य काफी सराहनीय रहा।
आज प्रतियोगिता का तीसरा दिन रहा जिसमें बॉयज अंडर 16 की श्रेणी के क्वार्टर फाइनल एवं गर्ल्स अंडर 16 के सेमीफाइनल मैच खेले गए। बॉयज श्रेणी में आरिॹ खान ने अर्णव चौधरी को 6-3, 6-2 से, सक्षम भंसाली ने अरमान पाटिल को 6-0,7-6(2) से, संकल्प सहानी ने अहान मिश्रा को 2-6, 6-4 ,6-1 एवं अनिकेत चौबे ने सार्थक सुंदरानी को 6-1 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
वहीं दूसरी ओर गर्ल्स अंडर 16 सेमी फाइनल्स के मुकाबले में अनम्या दुबे ने टिष्या सिंह को 6-4,6-1 एवं पुरवा सिंह ने ईशा शर्मा को 6-3 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बॉयज डबल्स की श्रेणी में अनिकेत चौबे एवं आरिॹ खान की जोड़ी ने भव्य पोरवाल एवं अंशुल पोनुगोटी को 6-1 6-3 से हराया, सक्षम भंसाली एवं देवराज मंनदाडे ने अरमान पाटिल एवं पार्थ गायकवाड को 6-3,6-2, हेरंब पोहाने एवं सार्थक सुंदरानी ने अर्णव चौधरी एवं दक्ष जोटवानी को 6-3,2-6,10-4 एवं संकल्प साहनी और उनके जोड़ीदार आहान मिश्रा ने तनव्य गोयल एवं अंश मानकर को 6-1 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरी और गर्ल्स डबल्स के फाइनल्स मुकाबले में पूर्वा सिंह एवं मनुस्मृति सिंह ने ईशा शर्मा और उनकी जोड़ीदार अनम्या दुबे को 6-4 6-0 से हराकर इस प्रतियोगिता को अपने नाम किया।