ग्रैंड न्यूज़ डेस्क : Asia Cup 2023 : इस साल एशिया कप का महामुकाबला 30 अगस्त से खेला जाना है. वहीं BCCI ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम इंडिया का एलान नहीं किया है. इस बीच फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है, कि BCCI जल्द ही भारतीय टीम का एलान करेगी.
इन्हें भी पढ़ें : IND VS PAK ASIA CUP 2023 : पाकिस्तान का नाम लिखी जर्सी पहनकर खेलने उतरेगी भारतीय टीम, जानिए क्या है वजह
Asia Cup 2023 : इस दिन होगा टीम इंडिया का एलान
इनसाइडस्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI 20 अगस्त को 2023 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान करेगी. वहीं फैंस के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है. चोट के कारण लंबे वक्त से क्रिकेट से दूर चल रहे श्रेयस अय्यर एशिया कप से दूर रह सकते हैं. हाथ का यह बल्लेबाज अभी तक चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाया है.
एशिया कप में श्रेयस अय्यर का ना खेलना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि टीम अभी तक चार नंबर की समस्या को सुलझा नहीं सकी है.
Asia Cup 2023 : राहुल और बुमराह की वापसी तय
Asia Cup 2023 में केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है. राहुल अपनी चोट से उबर रहे हैं और एनसीए में अभ्यास कर रहे हैं. वहीं बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे.