रायपुर। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुट गई है। भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है। पाटन विधानसभा से इस बार सांसद विजय बघेल को टिकट दिया गया है।
पाटन से विजय बघेल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ख़िलाफ़ लड़ेंगे चुनाव।
रामानुजगंज से रामविचार नेताम उम्मीदवार।
भटगांव से लक्ष्मी रजवाड़े उम्मीदवार।
प्रेमनगर से भूलन सिंह मरावी को बनाया प्रत्याशी।
कांकेर से आशाराम नेताम होंगे प्रत्याशी।
बस्तर विधानसभा से मनीराम कश्यप बीजेपी से लड़ेंगे चुनाव।
अभनपुर से इंद्रकुमार साहू होंगे बीजेपी के प्रत्याशी।
मरवाही से प्रणव कुमार होंगे बीजेपी उम्मीदवार।
सरायपाली से सरला कोसरिया को मिला टिकट।
खैरागढ़ विक्रांत सिंह को मिला टिकट।
खल्लारी से अलका चंद्राकर होंगे बीजेपी उम्मीदवार।
खरसिया से महेश साहू होंगे बीजेपी उम्मीदवार।
राजिम से रोहित साहू होंगे बीजेपी उम्मीदवार।
खुज्जी से गीता घासी साहू होंगे बीजेपी उम्मीदवार।
मोहला मानपुर विधानसभा से संजीव शाह होंगे विधायक प्रत्याशी।
सिहावा विधानसभा क्षेत्र से श्रवण मरकाम को बनाया उम्मीदवार।
लुन्द्र से प्रबोज भींज उम्मीदवार।
धर्मजागढ़ से हरिश्चंद्र राठिया होंगे उम्मीदवार।
कोरबा से लखनलाल देवांगन होंगे उम्मीदवार।
दौंड़ी लोहारा से देवलाल हलवा ठाकुर होंगेहोंगे उम्मीदवार।
खुज्जी से गीता घासी साहू होंगे उम्मीदवार।
बता दें कि बुधवार को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में हुई थी, जहां छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों के नामों को स्वीकृति दी गई।