बिलासपुर। CG NEWS : जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी का जन्मदिन मनाने के लिए ग्राम मिट्ठू नवागांव में सरकारी स्कूल की बाउंड्री वॉल तोड़ दी गई। इस मामले ने गांव वालों की शिकायत के बाद तूल पकड़ लिया है। घटना कोटा क्षेत्र के ग्राम मिट्ठू नवा गांव का है।
बीते 14 अगस्त को ग्राम मिट्ठू नवागांव के सरकारी स्कूल में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण विजय केसरवानी का ना सिर्फ स्कूल के समय में जन्मदिन का जश्न मनाया गया, बल्कि यहां नाचा पार्टी का आयोजन भी किया गया। जन्मदिन मनाने के लिए स्कूल की बाउंड्री वॉल को भी तोड़ दिया गया। इसकी शिकायत गांव के कुछ लोगों ने कोटा एसडीएम से भी की है। वही इस पूरे मामले में गांव वालों की शिकायत के बाद कृषि उपज मंडी कोटा के अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर ऐसे गैर जिम्मेदार जिलाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। संदीप शुक्ला का कहना है कि इस तरह की गैर जिम्मेदाराना हरकत से क्षेत्र में पार्टी की छवि धूमिल हो रही है।
वहीं इस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जोगी कांग्रेस की विधायक रेणु जोगी के प्रतिनिधि विकास सिंह ने कहां की एक और भूपेश बघेल की सरकार प्रदेश में आत्मानंद स्कूल खोलकर गांव-गांव में शिक्षा को बढ़ावा दे रही है वहीं सत्ताधारी पार्टी के जिला अध्यक्ष नाचा पार्टी करने और जन्मदिन मनाने के लिए सरकारी स्कूल की बाउंड्री वॉल को तोड़ रहे हैं।
बहर हाल सत्ता के नशे में चूर सत्ताधारी पार्टी के जिलाध्यक्ष बिना किसी अनुमति और स्वीकृति के अपना जन्मदिन मनाने ना सिर्फ इस स्कूल की बाउंड्री वॉल को तुड़वा रहे हैं वहीं बच्चों की पढ़ाई के समय जन्मदिन मनाने नाचा पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। ऐसे में पार्टी को नुकसान पहुंचाने और छवि धूमिल करने के आरोप में इन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है यह देखने वाली बात होगी।