तुलसी को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र पौधा माना गया है। मगर यह सेहत और सौदर्य के लिए भी बहुत ज्यादा फायदेमंद है। तुलसी का प्रयोग चेहरे पर भी तरह-तरह से किया जा सकता है।
read more: HEALTH NEWS: बात सेहत की : बारिश में संक्रामक बीमारियों का सता रहा है डर? इन चीजों का करें सेवन
‘तुलसी त्वचा के लिए हर तरह से फायदेमंद है, मगर इसे चेहरे पर इस्तेमाल करने का सबसे सेफ तरीका है कि आप इसके पानी को स्किन केयर में शामिल कर लें।’
सामग्री
- 1 कप तुलसी का पानी
- 1/2 कप गुलाब जल
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
- 5 ड्रॉप्स नारियल का तेल
विधि
- 1 मुट्ठी तुलसी की पत्तियों को एक कप पानी में रातभर के लिए भिगो कर रख दें। इसके बाद दूसरे दिन सूर्य की रोशनी में 5 घंटे के लिए इस पानी को रख दें। फिर पानी को छान लें और एक स्प्रे बॉटल में भर लें।
- इसके बाद आप इस पानी में गुलाब जल, एलोवेरा जेल, नींबू का रस और नारियल का तेल डाल लें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- इसके बाद आप इस स्प्र को डायरेक्ट चेहरे पर इस्तेमाल करके फेशियल टोनिंग कर सकती हैं या फिर आप इस पानी को फेस पैक में मिला कर चेहरे पर लगा सकती हैं। इस पानी का इस्तेमाल आप होममेड स्क्रब में भी कर सकती हैं।
- आप अगर चाहें तो ओवर नाइट इस खास पानी को चेहरे पर लगा कर सो सकती हैं और इससे आपके चेहरे पर शाइनिंग आ सकती है।