महासमुंद। Mahasmund Crime : जिले के ब्लॉक बसना पुलिस और सायबर सेल की टीम ने 800 नशीली गोली nitrazepam का परिवहन कर रहे नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दिनेश्वर साहू पिता नंदलाल साहू 20 साल पंडरी रायपुर निवासी अपने स्कूटी सीजी 05 एच वाय 6890 में उड़ीसा प्रदेश से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर बेचने ले जा रहा था। जिसे बसना पुलिस और सायबर सेल की टीम ने गिरफ्तार कर आरोपी से 800 पत्ते नशे की गोली बरामद किया है। बसना पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।