मलेशिया में आज एक बड़ा हादसा हुआ है । यहां प्राइवेट प्लेन क्रैश होने से 10 लोगों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक हादसा लैंडिंग के दौरान एलमिना टाउनशिप के नजदीक हुआ। प्लेन में 2 क्रू मेंबर और 6 पैसेंजर सवार थे। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है ।
raed more : CG ACCIDENT NEWS : डॉयल 112 वाहन और बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर, सवार युवक की मौत
सेलांगोर के पुलिस चीफ हुसैन ओमार खान ने बताया कि एयरक्राफ्ट को लैंड करने के लिए क्लियरेंस दे दिया गया था। उसकी तरफ से कोई इमरजेंसी सिग्नल नहीं दिया गया था। वहीं, एविएशन अथॉरिटी के चीफ एक्जीक्यूटिव नोराजमान ने बताया कि एयरक्राफ्ट ने 2 बजकर 47 मिनट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर से संपर्क किया था, उसे 2 बजकर 48 मिनट पर लैंड करने की इजाजत दी गई थी।इसके बाद उनका प्लेन से कोई संपर्क नहीं हुआ और 2 बजकर 51 मिनट पर उन्हें क्रैश साइट से धूआं उठता दिखा।दरअसल, हादसे से कुछ देर पहले विमान का संपर्क टूट गया। यह हाईवे पर लैंड करने लगा और एक कार और एक बाइक से टकरा गया।
देखें वीडियो
https://twitter.com/avia_pro/status/1692151355689812473?t=aw6eriqMx44akepMc5tKcA&s=08