गरियाबंद : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी तैयारी शुरु कर दी है. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर से आवेदन मंगवाने शुरु किए हैं. इसी कड़ी में आज विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छुक बिंद्रनावगढ़ के तीन दावेदारों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हाफिज ख़ान को अपना फ़ाम सौपा, जिसमें 1 जनक धुर्व 2 सेवन पुजारी 3 कल्याण कपिल, विधानसभा में अपने दावेदारी करने वाले प्रत्यासियों को 17 अगस्त से आवेदन फॉर्म लेने और 22 अगस्त तक जमा करने की अंतिम तिथि तय की है.
पहले दिन 3 दावेदारों ने लिए फ़ाम जमा किया : आज 18 अगस्त को दूसरे दिन बिंद्रवागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता और आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनकराम धुर्व, वही दूसरे नंबर पर फ़ाम जमा किया वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सेवन पुजारी ने और लघुवनोपाज संघ के ज़िलाअध्यक्ष कपिल कल्याण ने बिन्द्रानवागढ़ से दावेदारी कर सेवादल अध्यक्ष अवधराम यादव और एल्डरमैन मुक्कू रामटेके की उपस्थिति में ब्लाक अध्यक्ष हाफिज ख़ान को कांग्रेस भवन में फ़ाम सौपा,
कैसे होगा प्रत्याशी का चुनाव ?
26 अगस्त तक ब्लॉक कमेटी के पास आए आवेदन और उनके प्रस्ताव जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे. 29 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी बैठक कर 3 नामों का पैनल बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास सौंपेगी. जिसमें सारे आवेदन और प्रस्ताव दोनों ही शामिल होंगे. कांग्रेस चयन समिति की बैठक में बनाए गए फॉर्मूले के अनुसार टिकट दावेदारों के आवेदन केवल ब्लॉक में ही लिए जाएंगे. किसी भी बड़े नेता या चुनाव समिति के सदस्यों से सीधे आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.