बिलासपुर। CG NEWS : जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। गुरुवार दोपहर खेत में काम करते समय तेज बारिश से पहले जोरदार गर्जना (बिजली चमकी) हुई और इसके गाज की चपेट में दो लोग आने मौके पर मौत हो गई। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है।
बता दें कि ग्राम खुडूभाठा निवासी भरत तिवारी (45) पिता भागवत तिवारी पेशे से किसान था। वह अपने गांव के ही गौरीशंकर केवंट पिता लाला केवंट (45) को लेकर खेत पर काम करने गया था. दोपहर में दोनों खेत पर काम कर रहे थे, तभी अचानक बादल गरजने लगा और और बारिश शुरू हो गई। इस दौरान बारिश से बचने के लिए दोनों एक पेड़ के नीचे चले गए। इस दौरान बादल से आकाशीय बिजली गिरी और दोनों लोग उसके चपेट में आ गए, जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गए।
यह भी पढ़ें-Breaking News : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, गांव में फैली सनसनी
इस घटना की सुचना मिलते ही उनके परिजन खेत पहुंच गए, जहां पेड़ के नीचे दोनों बेहोशी की हालत में मिले। परिजन उन्हें तत्काल मस्तूरी स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।