अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि गुरुवार देर रात कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में 6.3 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया. वहीं इससे डरकर लोग सड़क पर भागने लगे।
read more : Earthquake: तुर्किये में फिर आया तेज भूकंप, 5.0 से ज्यादा रही तीव्रता, 23 लोग घायल
मेयर क्लाउडिया लोपेज ने एक्स पर कहा कि राजधानी के दक्षिण-पूर्व में त्रासदी हुई, जहां भूकंप के दौरान एक महिला की खिड़की से गिरकर मौत हो गई. लोपेज़ ने कहा कि हमें रिपोर्ट की गई एकमात्र गंभीर घटना पर गहरा अफसोस है. एक महिला मेडेलेना में घबराहट के कारण एक आवासीय इमारत की 10वीं मंजिल से कूद गई. उन्होंने बताया कि हम मेडिकल टीमों के साथ उन लोगों के साथ हैं जो घर में उसके साथ थे.
मकानों की खिड़कियां क्षतिग्रस्त
कोलंबिया की कांग्रेस ने प्रतिनिधियों के कक्ष को नुकसान की सूचना दी. हालांकि किसी को चोट नहीं आई. कोलंबिया की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि राजधानी के दक्षिण-पूर्व में कैल्वारियो की पूरी नगर पालिका में निवासियों को हटा दिया गया था. भूकंप से यहां के मकानों की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं हैं.