गरियाबंद।जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर बारुका से एक किलोमीटर पहले मोहेरा पुल के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से हिरण की मौत हो गई।घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बीते शाम को बारुका सर्कल के मोहेरा पुल के समीप राहगीरों द्वारा एक हिरण को घायल अवस्था मे तड़पते सड़क में देखा गया और इसकी जानकारी वन विभाग की दिए।घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुची तब तक हिरन की मौत हो चुकी थी,जिसे वन विभाग की टीम बारुका नाका लेकर गए और पशु चिकित्सक को बुलाए उनके द्वारा मृत हिरण का पोस्टमार्टम कर वन विभाग के रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किये।वही हिरन की मौत किसी अज्ञात वाहन से ठोकर लगने के चलते होना वन विभाग द्वारा बताया गया।घटना शाम 4:30 बजे के करीब होना बताया गया।एक बड़ा दुखद सड़क हादसा घटित हुआ जिसमें एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक सुंदर वन्य प्राणी की दर्दनाक मौत हो गई।