कांकेर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अंतागढ़ विधानसभा से वर्तमान विधायक अनूप नाग की ओर से पुनः कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा की अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट से दावेदारी के लिए पार्टी के समक्ष अपना आवेदन शनिवार को प्रस्तुत कर दिया गया है। विधायक नाग की ओर से अंतागढ़ सीट के लिये उनका आवेदन प्रस्तुत करने के लिए वे स्वयं मौजूद थे । इस दौरान आवेदन प्रस्तुत करने के दौरान विधायक नाग सहित प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कांति नाग, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकेश ठक्कर एवं जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दुर्गेश ठाकुर समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंतागढ़ के अध्यक्ष अखिलेश चंदेल के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसे ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा स्वीकार किया गया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा 18 अगस्त से 22 अगस्त तक विधानसभाओं के दावेदारों की ओर से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन विधान सभाओं के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है। शनिवार को आवेदन प्रस्तुत करने के दूसरे दिन विश्राम गृह अंतागढ़ में अंतागढ़ विधानसभा सीट के लिए आवेदन विधायक अनूप नाग की ओर से आया है। विधायक नाग की दावेदारी के दौरान समर्थन में बड़ी मात्रा में जिले से लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्य विश्राम गृह में मौजूद थे। अनूप नाग जिंदाबाद के नारों के साथ विधायक के समर्थक उनका आवेदन सौंपने पहुंचे थे।
विगत चुनाव में बीजेपी के दिग्गज नेता विक्रम उसेंडी को करीबन 14 हजार के भारी मतों से विधायक नाग ने दी थी मात
विधायक अनुप नाग छात्र जीवन से ही कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे है उन्होंने अपने कॉलेज के दौरान एनएसयूआई के साथ भी काम किया था इसके बाद वे शिक्षक बन गए जिसके पश्चात वे पुलिस विभाग में चले गए और डीएसपी के रूप में सेवानिर्वित होकर पुनः अपना बाकी जीवन क्षेत्र के लोगों के लिए समर्पित कर दिया। रिटायर्ड होने के पश्चात वे पुनः कांग्रेस से जुड़कर सार्वजनिक कार्यक्रमों में व्यस्त हो गए । विधायक नाग की तत्परता और जोश देखकर 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उन पर भरोसा जताया और अपने पहले ही चुनाव में तत्कालीन कांकेर लोकसभा से बीजेपी के सांसद एवं पूर्व मंत्री, पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को करीबन 14 हजार के भारी अंतर से हराकर ऐतिहासिक रूप से चुनाव जीते और बीजेपी के विजई रथ पर पूर्ण विराम लगा दिया। चुनाव जीतने के बाद भी विधायक नाग के जोश और तत्परता में कोई कमी नही आई बल्कि एक नई ऊर्जा और उम्मीद के साथ वे लगातार क्षेत्र के विकास में लगे रहे । आज की तारीख में विधायक नाग प्रदेश के सबसे तेजतर्रार और जनता के बीच सदैव मौजूद रहने वाले जनप्रतिनिधियों की सूची में अव्वल स्थान आता है ।
इनकी रही मौजूदगी
प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कांति नाग, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकेश ठक्कर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दुर्गेश ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य दिलीप बघेल, रफीक खान, शेख शरीफ कुरेशी, जयंत पाणिग्रही, नामदेव उसेंडी, असाउराम आँचला, विकास सोनी, चंद्रज्योत रामटेके, डॉ. दिलीप सरकार, लखेंद्र कश्यप, अरुणा नाग, शांति रजक, सोनू साहू, आत्माराम आंचला, अखिलेश श्रीवास्तव, सूर्यकांत यादव, गोलू नायक, तोमेश जोशी, तेमरूपानी गायता लालसाय उइके, वीरेंद्र नाग, संतोष मंडल समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता, महिलाएं एवं विधायक अनूप नाग के समर्थक मौजूद थे ।