गरियाबंद । सूचना प्रौद्योगिकी मंनोरंजन ज्ञान विज्ञान और कृषि जगत का सशक्त माध्यम रेडियो अर्थात आकाशवाणी का नेटवर्क स्वतंत्रता पश्चात काफी लोकप्रिय रहा है और इसकी आज भी लोकप्रियता बरकरार है जिसे दुनिया भर के रेडियो श्रौताओं ने जीवंत बनाएं रखें हैं जिसे देखते हुए 20अगस्त को शासन प्रशासन द्वारा रेडियो श्रोता दिवस मनाने इस दिवस को संरक्षित किया है।
read more : CG NEWS : सीएम बघेल ने हजारों कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, कहा- हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे, पीएम मोदी पर भी साधा निशाना
बता दें कि रेडियो संचार का माध्यम होते हुए हर प्रकार के कार्यक्रमों का प्रसारण लगातार करती है जो बच्चों से लेकर युवा बुजुर्ग नौकरी व्यवसाय राजनीतिक खिलाड़ी कृषक आदि सभी वर्गों के निहितार्थ कार्यक्रमों का प्रसारण लगातार आकाशवाणी केन्द्रों पर होता है चाहे वह आकाशवाणी रायपुर बिलासपुर मुम्बई दिल्ली कोलकाता चेन्नई भोपाल सहित तमाम केन्द्र हो सभी केंद्रों पर संदेशप्रधान संगीतात्मक और सूचनात्मक कार्यक्रम प्रसारण प्रतिदिन साप्ताहिक पाक्षिक और मासिक गतिविधियां स्वरुप किया जाता है इस क्रम में आकाशवाणी रायपुर द्वारा भक्ति संगीत वन्दना चिंतन नमस्कार रायपुर चित्रपट संगीत लोकरंजनी कृषि चर्चा बाल वाटिका किसलय घर आंगन बिंदिया युववाणी चौपाल आदि कार्यक्रम एक से बढ़कर एक होने से रसिक श्रोताओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है और छत्तीसगढ़ में जगह जगह रेडियो श्रौताओं का संघ तैयार हुआ है जो 20अगस्त को रेडियो श्रोता दिवस के रूप में मनाते हैं इसलिए इस तिथि में छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों से श्रोता गण रायपुर सिविल लाइंस स्थित वृंदावन हाल पहुंचकर श्रोता दिवस मनाने बड़ी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है
जय मां घटारानी युवा रेडियो लिस्नर्स क्लब फुलझर के अध्यक्ष ने बताया
इस कार्यक्रम में मां घटारानी रेडियो श्रोता क्लब जिला गरियाबंद और ग्राम फुलझर के श्रोताओं ने टीकम साहू जानू राम साहू गोपाल राम साहू अध्यक्ष योगेश्वर साहू गौकरण मानिकपुरी हरिश्चंद्र तारक दिलीप कुमार ध्रुव मिल्लू गिर गोस्वामी बाबूलाल साहू प्रदीप कुमार यदु योगेन्द्र यादव राम अवतार यादव कमलेश कुमार साहू गैंद लाल मिश्रा विजय गोस्वामी राजकुमार यादव रेख राम ध्रुव आदि ने मौके पर बधाई प्रेषित किया है वहीं जय मां घटारानी युवा रेडियो लिस्नर्स क्लब फुलझर के अध्यक्ष योगेश्वर साहू ने बताया कि इसके लिए छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता क्लब के अध्यक्ष मोहन लाल देवांगन और सभी पदाधिकारियों ने रायपुर सिविल लाइंस स्थित वृंदावन हाल में इसकी तैयारी कर रखें हैं
श्रोताओं ने सुबह हो रहे विविध भारती का प्रसारण रुकवाने केन्द्र सरकार से किया आग्रह।
मुम्बई से हो रहे विविध भारती का प्रसारण रुकवाया जाए
सुबह हो रहे विविध भारती कार्यक्रम का प्रसारण होने से आकाशवाणी रायपुर से प्रसारित कार्यक्रम प्रभावित हो रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ के लोक कला संस्कृति विलुप्त हो सकता है साथ ही श्रोताओं को काफी निराशा भी मिल रही है इसलिए मां घटारानी रेडियो लिस्नर्स क्लब गरियाबंद के श्रोताओं ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि मुम्बई से हो रहे विविध भारती का प्रसारण रुकवाया जाए।