बिलासपुर। CG NEWS : जिले के रतनपुर ईइलाके में बकरे की चोरी कर उसकी हत्या करने का अनोखा मामला सामने आया है। बकरे का शव लेकर प्रार्थी थाना पहुंचा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले में धारा 429 के तहत अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
CG NEWS : अब तक आपने इंसानों के हत्या के ही मामले में पुलिस को कार्रवाई करते देखा और सुना होगा। लेकिन बिलासपुर जिले के रतनपुर इलाके में बकरे की हत्या करने के मामले में कर्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। ग्राम पंचायत भैंसाझार के आश्रित ग्राम बछाली खुर्द निवासी परदेशी मरकाम ने गांव में ही रहने वाले उमाशंकर सिंह पर अपने बकरे की चोरी कर उसकी हत्या करने की शिकायत की थी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उसके घर से बकरे को ले गया और उसे मारकर बोरी में बंदकर रखा था। आरोपी के गिरफ्तारी के लिए उसने डायल 112 को फोन किया। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी को पकड़े बिना ही वापस लौट गई। जिससे आक्रोशित परदेशी मरकाम मृत बकरे को लेकर सीधा थाना पहुंचा और पुलिस से शिकायत की।
यह भी पढ़ें-CG NEWS : अजीबो-गरीब मामला : मुर्गा चोरी की रिपोर्ट लिखाने थाना पहुंची महिला, पड़ोसी करता है मारने की कोशिश, जानिये क्या है पूरा मामला…
परदेशी की शिकायत को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया और तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस की टीम गांव पहुंचकर आरोपी उमाशंकर सिंह को पकड़ लिया। जिसके खिलाफ धारा 429 के हत कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें-CG NEWS : अजीबो-गरीब मामला : मुर्गा चोरी की रिपोर्ट लिखाने थाना पहुंची महिला, पड़ोसी करता है मारने की कोशिश, जानिये क्या है पूरा मामला…
रतनपुर थाने में जनवरी माह के दौरान भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया था जहां एक महिला ने अपने मुर्गे की चोरी के साथ ही उसे घायल किए जाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। उस मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई का डंडा चलाया था और ताजा मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई की है। बहरहाल पुलिस के इस कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि कानून सब के लिए बराबर है फिर वो जानवर ही क्यों न हो।