अतिम पंघाल ने शुक्रवार को इतिहास रचते हुए लगातार दो बार अंडर 20 विश्व खिताब जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गई, जिसने यहां 53 किलोवर्ग में खिताब अपने नाम किया। सविता ने भी 62 किलोवर्ग में खिताब जीता और भारतीय महिला टीम ने इस खेल के इतिहास में पहली बार विश्व चैम्पियनशिप टीम खिताब अपने नाम किया। प्रिया मलिक ने बृहस्पतिवार को 76 किलोवर्ग में खिताब जीता था ।
read more : Sports news : 64 खानों के खेल में शुभांकर बामलिया बने प्रथम विजेता
अपनी फुर्ती और दिमाग के जबरदस्त इस्तेमाल से उन्होंने विरोधी के पैर पर लगातार हमले बोले। दाहिने पैर पर हमला बोलकर उन्होंने विरोधी को चित कर दिया। सविता ने 62 किग्रा वर्ग के फाइनल में वेनेजुएला की पाओला मोंटेरो चिरिनोस को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया। उन्होंने पहले ही दौर के बाद नौ अंक की बढत बना ली थी और दूसरे दौर की शुरुआत में ही एक भी अंक गंवाए बिना जीत दर्ज की।
रीना ने 57 किग्रा वर्ग में कजाखस्तान की शुगीला ओमिरबेक को 9-4 से हराया
वहीं, रीना ने 57 किग्रा वर्ग में कजाखस्तान की शुगीला ओमिरबेक को 9-4 से हराया। इससे पहले, उन्होंने में दो रेपचेज दौर जीतकर पदक की दौड़ में जगह बनाई थी। अंतिम कुंडू को फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी एनिको एलेकेस ने 9-2 से हराया। हर्षिता ने मोलदोवा की एमिलिया क्रेसियुन को हराकर भारत को एक और पदक दिलाया। ग्रीको रोमन पहलवानों ने किया निराशभारत के ग्रीको रोमन पहलवानों ने यहां जूनियर कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को यहां पांच में से देश का कोई भी पहलवान क्वार्टर फाइनल चरण की बाधा पार नहीं कर सका। अनिल मोर ने जार्जिया के लुका जावाखाद्जे के खिलाफ विक्ट्री बाय फाल से 11-2 से जीत हासिल कर क्वालीफिकेशन मुकाबला जीतकर अच्छी शुरुआत की।