बिलासपुर। BILASPUR NEWS : प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर विधानसभा चुनाव 2023 हेतु चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपने विधानसभा के तहत आने वाले ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को आवेदन पत्र जमा करने के आदेश के अनुसार कोटा विधानसभा के लिए अपना आवेदन पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित को कोटा विधानसभा के साथियों के साथ जाकर सौंपा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चैहान, कोटा मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने भी उम्मीदवारी हेतु आवेदन आदित्य दीक्षित को दिया।
अटल श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं चुनाव समिति के निर्देशाुनसार आवेदन ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को सौंपा गया हैं। प्रक्रिया के तहत यह आवेदन चुनाव समिति तक भेजा जावेगा। उम्मीदवारी का निर्णय हाईकमान को लेना हैं, हाईकमान और चुनाव समिति का निर्णय हम सब को स्वीकार होगा। कोटा विधानसभा हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रहा हैं, छ.ग. की कांग्रेस सरकार एवं मुखिया भूपेश बघेल द्वारा किये गये कार्यों का लाभ पार्टी को मिलेगा।
इस अवसर पर अटल श्रीवास्तव, अरुण सिंह चौहान, संदीप शुक्ला, सुरेश सिंह ठाकुर, शीतल जायसवाल, दामोदर सिंह क्षत्री मदन कहरा, रियाज, प्रमोद नायक, आनंद जायसवाल, सुभाष अग्रवाल, शिवा पाण्डेय, संतोष गुप्ता, माया मिश्रा, फूलचंद गुप्ता, सोनू मानिकपुरी, कमलू कश्यप, अफजल खान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पकांत, कमल यादव, खिलेन्द्र साहू, विशेष गुप्ता, एस. गुप्ता, सुमित कुर्रे आकाश तिवारी, प्रशांत अग्रहरि, सत्यम सोनी, रोशन वैष्णव, अमन सिंह, अजय चौहान, भास्कर साहू, लाला गुप्ता, लाला भाई, ए.पी. गुप्ता, अमन गुप्ता, कृष्ण कौशिक, आदि उपस्थित थे।
अटल श्रीवास्तव के साथ बिलासपुर से जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, महेश दुबे, तैय्यब हुसैन, समीर अहमद, देवेन्द्र सिंह बाटू, आशुतोष शर्मा, प्रशांत तिवारी, मनीष श्रीवास्तव, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजू यादव आदि उपस्थित रहें।