रायगढ़। CG NEWS : शनिवार देर शाम 25 वर्षीय युवक के जिंदल जलाशय टीपा खोल डैम में डूबने की सूचना मिली थी। जिसका शव रविवार को सुबह पुलिस व नगर सेना गोताखोरों की टीम ने बाहर निकाल लिया। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेपीएल तमनार के एजीएम अजय शर्मा का पुत्र शेखर शर्मा अपने दोस्तों के साथ शनिवार देर शाम पिकनिक मनाने जिंदल प्लांट के समीप टीपा खोल डेम में गया था। जहाँ नहाने के दौरान युवक गहराई में चला गया और डूब गया। जिसकी जानकारी युवक के दोस्तों ने आकर कोतरा रोड थाना में दी। सूचना मिलने पर कोतरा रोड थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और नगर सेना के गोताखोरों को रेस्क्यू करने के लिए बुलाया गया, लेकिन अंधेरा घिर जाने के कारण पुलिस टीम रात में रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं कर सकी। लिहाजा रविवार को सुबह से ही पुलिस व गोताखोरों की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और युवक की लाश को बाहर निकाल लिया गया। शव की शिनाख्त जेपीएल तमनार के एजीएम अजय शर्मा के पुत्र शेखर शर्मा 25 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस द्वारा शव की पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि शेखर अच्छा तैराक था। कोतरा रोड थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस उदित पुष्कर ने बताया कि घटना दिनांक शेखर की फोन पर उसकी मां से चर्चा हुई थी बावजूद इसके उसने रायगढ़ होने की बात अपने परिजनों से नहीं बताई थी हालांकि परिजनों के बयान में किसी प्रकार का कोई कहासुनी या मत भेद की बात सामने नहीं आई है। मृतक के साथ गए दोस्तों को बुलाकर उनसे पूछताछ की गई है उन्होंने बताया कि शेखर को तैरना आता था वह एक बार तैरकर बाहर निकल चुका था। कुछ देर आराम करने के बाद वह दोबारा तैरने के लिए भीतर गया जिसके बाद वह बाहर नहीं निकल सका। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है प्रथम दृष्टया यह घटना दुर्घटना प्रतीत हो रही है।