NATIONAL NEWS : हिमाचल प्रदेश। में बाढ़ और बारिश की वजह से लोगों का हाल बेहाल है. बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। बारशि से संबंधित घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है. मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों के लिए राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हिमाचल की जानलेवा बाढ़ बड़ी तबाही मचा रही है. कुछ जगहों पर मलबे से लाशें निकाली गई हैं. एक ढहे मंदिर से भी एक शख्स की लाश बरामद हुई है. मौसम विभाग ने यहां के लिए फिर तेज बारिश का अनुमान लगाते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के चलते कई लोग मलबे मे फंसे हैं। NDRF टीम लोगों को रेस्क्यू करने में लगी हुई है।
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश की वजह से सिर्फ शिमला में ही तीन अलग-अलग जगहों पर लैंड स्लाइड हुई है. पूरे प्रदेश में रविवार रात से हुई बारिश में अब तक 78 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें 24 लोगों की मौत सिर्फ शिमला में हुई है.
यहाँ शिव मंदिर में ही 17 लोगों की मौत हुई है, वहीं फागली में 4 और कृष्णानगर में अब तक 2 लोगों की मौत बताई जा रही है।फिलहाल एनडीआरफफ और एसडीआरएफ की टीम यहां तैनात है और फंसे हुए लोगों को लगातार रेस्क्यू कर रही है।