रायपुर : SPORTS NEWS : छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित 22 वीं जूनियर राज्य बैडमिंटन स्पर्धा 2023 के फाइनल मुकाबला खेला गया। पुरस्कार वितरण और समापन समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि और रायपुर महापौर एजाज ढेबर (Ejaz Dhebar), विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा (Gurcharan Singh Hora) और डी.एफ.ओ विश्वेश कुमार (Vishwesh Kumar) ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ईनामी राशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इन्हें भी पढ़ें : एक दिवसीय प्रवास में गरियाबंद पहुंचे छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने भूतेश्वरनाथ में दुग्धाभिषेक कर की प्रदेश के सुख समृद्धि और विकास की कामना
इस मौके पर छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव होरा ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा की इस तरह के आयोजन खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने में मददगार साबित होती है, समय समय पर इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए सभी खिलाडियों को इस मौके पर बधाई देते है।
महासचिव होरा ने कहा कि अंडर -15, अंडर -17 बॉयज एंड गर्ल्स का स्टेट टूर्नामेंट खेला गया, उन्होंने सभी विजयी खिलाडियों को बधाई दी और छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। ऑल इंडिया बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय मिश्रा और यूनियन क्लब के संजय भंसाली के प्रशिक्षण से ही खिलाड़ियों ने इतना शानदार प्रदर्शन किया, विशेष रूप से आकर्षि कश्यप जो कि बहुत ही प्रतिभामान खिलाड़ी है, जो हमारे इंडिया लेवल पर खेल रहीं है। इसके साथ ही श्री होरा ने होटल मैरियट के सामने बन रहे नए बैडमिंटन एकेडमी के लिए जमीन का आवंटन होने पर सभी को बधाई दी।
छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित 22 वीं जूनियर राज्य बैडमिंटन स्पर्धा 2023 के फाइनल मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार हैं –
15 वर्ष आयु समूह बालक वर्ग एकल –
रायपुर के श्रेयांश पाठक ने दुर्ग के गर्वित कंसल को 8-21,21-13,21-17 से हरा कर खिताब हासिल किया।
15 वर्ष आयु समूह बालक वर्ग युगल –
अथर्व शर्मा+एमडी अयान (रायपुर/भिलाई) की जोड़ी ने आर्यन नाविक+मोहितेश चौहान (रायपुर/जांजगीर) को 21-14,21-16 से हरा कर खिताब हासिल किया।
15 वर्ष आयु समूह बालिका वर्ग एकल –
रायपुर की रेवा वर्मा ने रायपुर की ही तिष्या मुक्ता को 21-14,11-21,21-10 से हरा कर खिताब हासिल किया।
15 वर्ष आयु समूह बालिका वर्ग युगल –
गौरी एस. अय्यर+रेवाराजे वर्मा (दुर्ग/यूनियन क्लब) की जोड़ी ने मान्या गुप्ता+तिष्य मुक्ता (रायपुर) को 19-21,21-12,21-15 से हरा कर खिताब हासिल किया।
17 वर्ष आयु समूह बालक वर्ग एकल –
सौरव साहू (यूनियन क्लब) ने दिव्यांश अग्रवाल (रायपुर) को 21-18,21-15 से हरा कर खिताब हासिल किया।
17 वर्ष आयु समूह बालिका वर्ग एकल –
रायपुर की तनु चंद्रा ने रायपुर की ही राशि मल को 21-6,21-10 से हरा कर खिताब हासिल किया।
17 वर्ष आयु समूह बालिका वर्ग युगल –
राशि मॉल+श्वेता परदेसी (रायपुर) की जोड़ी ने भव्या सिंह+इशिका पोद्दार (दुर्ग/रायपुर) को 21-12,21-14 से हरा कर खिताब हासिल किया।