सरकारी नौकरी की तलाश है तो इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कैग में एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के पद पर बंपर भर्ती निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले फॉर्म भर सकते हैं.
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. इसके अलावा उम्मीदवार को कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से सीसीसी यानी कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स का सर्टिफिकेट लिया हो, या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट लिया हो, ऐसे कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.इनके लिए आयु सीमा 18 से 25 साल होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.।
सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा
कैग के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – cag.gov.in. डिटेल जानने के लिए भी इसी वेबसाइट पर जा सकते हैं.। जहां तक सेलेक्शन की बात है तो इन भर्तियों के लिए सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. इस संबंध में डिटेल आप नोटिस में चेक कर सकते हैं।