कांकेर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने सार्वजनिक सुविधाओं तक पहुंच में सुधार और सभी क्षेत्रों का संतुलित विकास सुनिश्चित करने के तहत 20 अगस्त 2023 को कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा अंतर्गत तीन नई तहसील आमाबेड़ा, कोयलीबेड़ा और बांदे का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। तहसील कार्यालय के शुरू होने से लोगों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी। साथ ही इस क्षेत्र की करीबन 100 से अधिक गांवों के लोगों को अपने राजस्व मामलों को सुलझाने में सुविधा होगी।
read more : CG NEWS : CM बघेल ने सड़क हादसे में भारत यादव की मृत्यु पर जताया दुख, परिजनों को 4 लाख देने की घोषणा की
शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सीएम बघेल, वर्चुअल माध्यम से हुए शामिल
तीनों नवीन तहसीलों का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल माध्यम से किया । शुभारंभ के दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और सीएम संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी भी मौजूद थे । शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने आमाबेड़ा आए क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग ने नई तहसील के शुभारंभ पर आमाबेड़ा सहित बांदे और कोयलीबेड़ा क्षेत्र के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज नई तहसील बनने से हमारे जनप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार लोगों को समय पर राजस्व की सुविधा सुनिश्चित होगी और इससे क्षेत्रवासियो को राहत एवं प्रशासनिक कार्य को मजबूती मिलेगी ।
तहसील कार्यालय का औपचारिक उद्धघाटन विधायक अनूप नाग के द्वारा किया गया। इसके बाद उन्होंने अमाबेड़ा तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां मौजूद सभी लोगों को बधाई दी। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस नए तहसील कार्यालय के प्रारंभ होने पर जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
तीन नई तहसीलों के शुभारंभ से सैकड़ों गांवों को मिलेगा लाभ
इन तीन नई तहसीलों के निर्माण से 100 से अधिक गांवों के लोगों को राजस्व मामले सुलझाने की सुविधा मिलेगी। नई तहसील में एक राजस्व निरीक्षक बोर्ड और दर्जन भर ‘पटवारी हलके’ होंगे। राजस्व मामलों के निस्तारण के लिए तहसीलदार को ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिये जायेंगे।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और विधायक के प्रति जताया हार्दिक आभार
आमाबेड़ा पंचायत के सरपंच लोकेश बघेल ने नई तहसील के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक अनूप नाग को धन्यवाद दिया। ग्रामीण विक्रम भंडारी ने कहा कि अब उन्हें अपने राजस्व मामलों को सुलझाने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। उन्होंने पूरे क्षेत्र की ओर से मुख्यमंत्री और विधायक के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
इनकी रही मौजूदगी
शुभारंभ कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, दुर्गेश ठाकुर, जयंत पाणिग्रही, लखेंद्र कश्यप, श्रीपत सिंह ठाकुर, भवन जैन, किशोर मरकाम, श्याम सिंह सर्फे, विक्रम भंडारी, विकेश सर्फे, अर्जुन कुरेटी, पिलाराम यादव, दिनेश नाग, गणेश कुंजाम, विशाल नेगी, श्यामा, भंजन यादव, रामेश्वर मांडवी, सहदेव गोटा, अशोक सलाम, गंगाराम कोर्राम, शशि राणा, डिकेश्वर प्रधान, सतीश टेकाम , गणेश कांगे, महादेव नेगी, श्यामा कश्यप, सोहाद्रा जैन, मुन्नी काश्यप, सविता, इंदल बघेल, मनक गोटा, मनोहर यादव, रानू मंडावी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा एडीएम , एसडीएम, डीएसपी, तहसीलदार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।