नारायणपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर जिले के मुठभेड़ ओरछा थाना क्षेत्र के जंगलों में आज सोमवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, इस दौरान जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, तीन दिन पहले हुआ था अपहरण, पूर्व सरपंच अब भी कब्जे में
ASP नारायणपुर निखिल राखेचा ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। फ़िलहाल नक्सली की शिनाख्त अभी नहीं हुई है। मौके पर सर्चिंग डीआरजी/ बस्तर फाइटर की कार्रवाई जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों की प्लाटून नंबर 16 इन्चार्ज मलेश, कमांडर विमला, इंद्रावती एरिया कमेटी का ओरछा एलओएस कमाण्डर दीपक एवं ओरछा एलजीएस कमांडर रामलाल एसीएम एवं अन्य की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलों के द्वारा कार्रवाई की गई है। मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गिराया है एवं एक 315 बोर रायफल तथा एक 12 बोर रायफल हथियार समेत शव भी बरामद कर लिया गया है। मुठभेड़ में सभी सुरक्षा बल सदस्य सुरक्षित हैं।