कोरबा। CG NEWS : जिले से कुत्ते की वफादारी की खबर सामने आ रही है। आपने कुत्ते की स्वामी भक्ति व वफादारी की कई कहानी पढ़े, सुने और देखे होंगे। कोरबा जिले में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां लकड़ी लेने जंगल गई महिला पर दो भालुओं ने हमला कर दिया। अपनी मालकिन को मुसीबत में देख कुत्ता भालुओं पर टूट पड़ा और उसके पलटवार से भालु जंगल की ओर भागने को मजबूर हो गए। हालांकि घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे डॉयल 112 की मदद से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया गया। जहाँ उसका उपचार जारी है।
यह पूरी घटना कोरबा वनमंडल के बालको वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेला की है। यहां भुंडुराम धनवार पत्नी महेतरीन बाई और चार बच्चों के साथ निवास करता है। पति पत्नी रोजी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। घर में चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी समाप्त हो गया था। सोमवार की सुबह महेतरीन बाई बेला जलाशय के समीप स्थित पहाड़ी में लकड़ी लेने गई थी। वह जंगल में लकड़ी एकत्रित कर रही थी। इसी दौरान झाड़ियों से निकले दो भालु ने एक साथ महिला पर हमला कर दिया। अपनी जान बचाने महिला चीख पुकार मचाने लगी। उसकी चीख सुनकर बचाव के लिए कोई नही पहुंचा, लेकिन पालतु कुत्ता मालकिन की जान मुसीबत में देख भालुओं से अकेला भिड़ गया। वह काफी देर तक भालुओं से बचाने के लिए पलटवार करता रहा। आखिरकार भालुओं ने हार मान कर जंगल की ओर भाग निकले। महिला की चीखे और कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर कुछ चरवाहे मौके पर जा पहुचें।
इन्हें भी पढ़ें-CG NEWS : कुत्ते ने पेश की वफादारी की मिसाल, जंगल में मादा भालू से ऐसे बचाई मालिक की जान…
उन्होंने घटना की जानकारी गांव पहुंचकर उसके पति भुंडुराम को दी। वह परिजनों के साथ पहाड़ी के उपर पहुंचा, जहां पत्नी खून से लथपथ पड़ी थी। इसकी सूचना डॉयल 112 को दी गई और टीम जलाशय के समीप पहुंची। पहाड़ी के ऊपर वाहन ले जाना संभव नही था। ऐसे में घायल महिला को चादर में लिटाकर वाहन तक लाया गया। तब कहीं जाकर महिला को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाकर दाखिल कराया जा सका।
बहरहाल, एक बार फिर पालतु कुत्ते की स्वामी भक्ति और वफादारी के कारण महिला की जान बच गई। जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।