बिलासपुर। CG NEWS : रेलवे क्षेत्र से तकरीबन चालीस गांवों को जोड़ने वाला चांदमारी से माँ मरी माई तालाब जाने वाला मुख्य मार्ग एक अरसे से खस्ताहाल है। हमारे कैमरे में कैद इस तस्वीर को आप खुद देख सकते है कि यहां से सड़क का नामों निसान तक मिट चुका है। सड़क के गड्ढों में जिस तरह से पानी भरा हुआ है इसे डबरा समझकर यहां आसपास के बच्चे दूषित पानी मे खेलकूद रहे है। ऐसे में ये बच्चे गम्भीर बीमारियों के चपेट में आ सकते है।
बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चे व राहगीर गिरते पड़ते खस्ताहाल सड़क से आवागमन कर रहे है। खस्ताहाल यह सड़क रेलवे की है, जिसका आलम बहुत ज्यादा दयनीय है, रोजाना हादसे हो रहे है। बावजूद इसके रेलवे इस ओर ध्यान देना तक जरूरी नही समझ रहा है। जबकि क्षेत्रवासियों ने इसको लेकर कई बार रेलवे के अफसरों को ज्ञापन सौंपकर इस भयानक सड़क से निर्मित होने वाली विभिन्न समस्याओं से अवगत भी कराया है, फिर भी रेलवे इस ओर ध्यान क्यों नही दे रहा यह क्षेत्रवासियों को समझ नही आ रहा है।इसलिए अब क्षेत्रवासियों ने मीडिया के माध्यम से रेलवे को चेतावनी देते हुए कहा कि अब वे उग्र प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम करेंगे जिसका जिम्मेदार रेलवे होगा।