धमतरी। Heavy Rain : इन दिनों प्रदेश में बारिश जोरों से हो रही है जहां लगातार 24 घंटे के भारी बारिश के बाद धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्र में पुल बह गया है। जिसके बाद आने जाने के लिए आम लोगों भारी दिक्कत को हो रही है।
यह भी पढ़ें-CG NEWS : नदी के पुल टूटने से आवागमन ठप, लोग अधिक दूरी तय करने को है मजबूर…
यह मुख्य पुल होने के कारण 8 गांव को जोड़कर रखता है। अगर पुल ध्वस्त हो गया तो संपर्क बंद हो सकता है। जिसे लेकर जिला पंचायत सदस्य खूब लालरू ने चिंता जताते हुए शासन प्रशासन से अपील की है कि पुल को दुरुस्त करने के साथ ही साथ यहां पर प्रशासन द्वारा तैनाती की आवश्यकता है। क्योंकि यह मुख्य मार्ग है जो एक गांव को दूसरे गांव से जोड़ता है। जिला पंचायत सदस्य ने शासन प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि पुल को दुरुस्त कराने का काम जल्द से जल्द करें।