रायपुर। RAIPUR BREAKING : रायपुर के महापौर एजाज ढेबर (Mayor Ejaz Dhebar) भी विधानसभा चुनाव लड़ने मैदान में उतर गए है, उन्होंने अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों को ब्लॉक को में जाकर अपने आवेदन दिए जाने है, इस कड़ी में रायपुर महापौर ढेबर सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचकर अपना आवेदन दिया है। ढेबर ने दक्षिण विधानसभा और उत्तर विधानसभा से टिकट के लिए दावेदारी की है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने जहां अपनी पहली सूची जारी कर दी है वहीं कांग्रेस के दावेदारों की ब्लाॅकों में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रायपुर के 12 ब्लाॅकों में सिर्फ रायपुर दक्षिण विधानसभा में ही चार नेताओं ने अपनी दावेदारी ठोंकी है। जिनमे कन्हैया अग्रवाल, विकास तिवारी, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे और अब महापौर ढेबर का नाम शामिल है।
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में 17 से 22 अगस्त तक दावेदारों को अपने-अपने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए पीसीसी द्वारा चार पन्नों का एक फार्मेट जारी किया गया है।
इसी निर्धारित फार्मेट में ही दावेदारों को आवेदन करना होगा। इसे पूरे फार्मेट को भरने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष से नोड्यूस भी साइन करवाना हाेगा। इसके बाद ही आवेदन मान्य किया जाएगा। आवेदक को ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा पावती दी जाएगी।