रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी के निजी होटल में एनडीटीवी के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ रीजनल चैनल का शुभारंभ किया गया, जिसमे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस दौरान श्री होरा ने एनडीटीवी के सीनियर एंकर सुमित अवस्थी और वरिष्ठ पत्रकार संकेत उपाध्याय से मुलाकात की।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक सांस्कृतिक ईकाई है। यद्यपि राज्य का निर्माण वर्ष 2000 में हुआ लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य को लेकर जो लोगों के सपने थे, वे पूरे नहीं हो पाए। छत्तीसगढ़ी संस्कृति को एक नये राज्य में फलने-फूलने का जैसा अवसर मिलना चाहिए था, वैसा नहीं मिल पाया। हम लोगों ने यह काम किया है। अपनी धरोहर को सहेजने का काम हमने शुरू किया है। भगवान राम हमारे भांजे हैं उनसे जुड़े हुए राम वन पथ गमन परिसर के विकास का कार्य हमने आरंभ किया। कौशल्या माता मंदिर के विस्तार का काम हमने आरंभ किया। अपनी सांस्कृतिक और अस्मिता को सहेजने का काम हमने किया है।