राजिम : RAJIM NEWS : 20 अगस्त रेडियो श्रोता दिवस के अवसर पर ओल्ड लिस्नर्स ग्रुप आफ छत्तीसगढ़ जोन के बैनर तले वृंदावन हॉल में रेडियो श्रोता सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें 16 प्रतिभावान बच्चों का सम्मान मुख्य अतिथि के रूप में मंचस्थ आकाशवाणी रायपुर केन्द्र के सहायक निदेशक (कार्यक्रम) लखन लाल भौर्य के करकमलों द्वारा किया गया। यह जानकारी लिस्नर्स ग्रुप के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल देवांगन ने दिया।
इसके अलावा रेडियो के व्हाट्सएप ग्रुप में आकाशवाणी केन्द्रों से प्रसारित कार्यक्रमों की रिपोर्टिंग करने वाले दो रेडियो श्रोता देवरी, भाटापारा से के.आर. साहू व भिलाई के उत्तम सिंग जंघेल को बेस्ट रिपोर्टर के रूप में सम्मानित किया गया।
इस मौके पर शहर के कलाकार डॉ शशि खिरैया, हर्षिका ध्रुव, कु. भूमि सागर, ललित साहू व सृजन गिरि गोस्वामी ने अपनी गायन शैली के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं का फरमाइशी गीत पेश किया । बकायदा फरमाइश करने वाले रेडियो श्रोताओं का नाम भी मंच संचालक डॉ चम्पेश्वर गिरि गोस्वामी द्वारा पढ़े गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे आकाशवाणी रायपुर केन्द्र के सहायक निदेशक (कार्यक्रम) लखन लाल भौर्य, अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण लाहोटी मुख्य संरक्षक ओल्ड लिस्नर्स ग्रुप ने किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार पवन छिब्बर, आकाशवाणी रायपुर केन्द्र के कार्यक्रम अधिशासी शाहिद हुसैन, लोकप्रिय वरिष्ठ उद्घोषक दीपक हटवार, दूरदर्शन से रामजी ध्रुव, समाज सेविका अन्नपूर्णा शर्मा, कवि छबिलाल सोनी मंचस्थ थे। आकाशवाणी रायपुर से मोनिका जैन, हर्षिका ध्रुव व शशिकांत यादव भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में शामिल सभी रेडियो श्रोताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों के रेडियो श्रोता के साथ ही मध्यप्रदेश के दो रेडियो श्रोता मुन्ना लाल पटले व संतोष चंद्रा के साथ ही ये रेडियो श्रोता झावेन्द्र कुमार ध्रुव, रतन जैन, अनिल तिवारी, एसपी गोस्वामी, योगेश चांडक, ललित साहू, ताबीर हुसैन, छेदूलाल यादव, भी विशेष रूप से उपस्थित थे।