18 अगस्त को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ बंद हुए थे। मिडकैप और स्मॉल कैप शेयर, जिन्होंने बीते हफ्ते तेजी दिखाई, वो भी शुक्रवार को लाल निशान के साथ बंद हुए। आखिरी कारोबारी दिन आईटी, पीएसई और रियल्टी शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली थी, जबकि पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे।
शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन पॉजिटिव शुरुआत हुआ है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. BSE सेंसेक्स 65000 के अहम लेवल के ऊपर कारोबार कर रहा है. इसी तरह निफ्टी भी 19350 के लेवल पर पहुंच गया है.
इन शेयरों (shares )में तेजी का संकेत
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Minda Corporation, Orient Paper, Gokaldas Exports, Sirca Paints, Maruti Suzuki, HDFC Life Insurance और Dixon Technologies के शेयरों में तेजी के संकेत दिए हैं। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Concord Biotech, TV18 Broadcast, CSB Bank, HUDCO और EIH
के शेयर शामिल हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन शेयरों में है बिकवाली का दबाव
जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें Easy Trip Planners, UPL, GMM Pfaudler और Redtape के शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है।