गरियाबंद-भूपेश सरकार के जानकल्याणकारी योजनाओं के चलते छत्तीशगढ़ में कांग्रेस की सरकार मज़बूत स्थिति में दिख रही इसका परिणाम ये है की राजिम विधानसभा क्षेत्र में विधायक के दावेदार के रूप में क्या आम कार्यकर्ता क्या ख़ास कार्यकर्ता क्या पत्रकार साथ ही ज़िला स्तर के नेता सभी ने अपनी अपनी दावेदारी ठोकी है अब देखना ये लाज़मी होगा कि इन लोगो का जनाधार इतना मज़बूत है? की भूपेश सरकार के योजनाओ के दम में ही इन लोगो ने जीत के आस में अपनी दावेदारों पेश की है बहरहाल जातीगात समीकरण,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस का घोषणापत्र जीत का दारोंमदार तय करेगा , आज इन लोगो ने किया अपनी राजिमविधानसभा से अपनी दावेदारी पेश। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष आबिद ढेबर पार्षद रितिक सिन्हा जिलापंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू संभागीय समन्वयक राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, युगल पांडे , पत्रकार राकेश साहू, पत्रकार गोरेलाल सिन्हा ने अपनी दावेदारी पेश की कल फाम जमा करने की आख़िरी तिथि है अब देखना ये होगा कितने और दावेदार उभरकर सामने आते है,
पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष आबिद ढेबर एवं गरियाबंद नगर पालिका के पार्षद रीतिक सिन्हा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में अपना आवेदन ब्लाक अध्यक्ष हाफिज ख़ाना को सौपा . इस दौरान आबिद ढेबर ने कहा राजिम विधानसभा की जनता के साथ पांच सालों से हमारा सीधा जुड़ाओ है. जनता ने हम पर भरोसा जताया है. जनता की सेवा करने अब चुनावी मैदान पर उतरने आया हूं.